आपकी समस्या सुनने अब नगरपालिका आएगी आपके द्वार

Post by: Rohit Nage

National Lok Adalat on 14th in Napa, exemption in surcharge will be given on depositing lump sum tax
Bachpan AHPS Itarsi
  • कर वसूली, ईकेवायसी और जनसमस्या निवारण हेतु कल से वार्डों में लगाएगी शिविर

नर्मदापुरम। नगरपालिका अब आपके द्वार आएगी। आपकी सुविधा के लिए नगरपालिका आपके वार्ड में कर वसूली, ईकेवायसी और जनसमस्या निवारण हेतु शिविर लगा रही है। नगर पालिका द्वारा 29 अगस्त से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनसमस्या निवारण के साथ ही कर जमा एवं ईकेवायसी भी नागरिक करा सकेंगे।

यहां लगेंगे शिविर

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने बताया कि 29 अगस्त को गुरुवार को वार्ड 14 हेतु महिला जेल के पास, 5 सितंबर को वार्ड 15 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, 19 सितंबर को वार्ड 21-22 रसूलिया में, 3 अक्टूबर को वार्ड 23, 24 एवं 25 फेफरताल में, 18 अक्टूबर को वार्ड 10 एवं 13 मालाखेड़ी चक्कर रोड में, 25 अक्टूबर को वार्ड 11 मालाखेड़ी बड़ चौराहा के पास, 8 नवंबर को वार्ड 12 में बैंक कालोनी आयोजन होगा।

नगरपालिका द्वारा वार्ड 14 में महिला जेल के पास 29 अगस्त 2024 गुरूवार को शिविर लगाया जाएगा जिसमें नवीन कालोनियों एवं जो भवन करारोपण से छूट गए हैं, उन सभी को राजस्व पंजी में दर्ज करने एवं करारोपण करने की कार्यवाही की जाएगी। जो नागरिक नगर पालिका का संपत्ति कर देने से छूट गए हैं या जिनका नाम निकाय की राजस्व पंजी में दर्ज नहीं है। वे अपने दस्तावेज शिविर में जमा कर एवं सम्पत्ति कर की राशि जमा करें।

उक्त स्थल पर का इस कार्य के साथ-साथ जन शिकायत शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। वार्ड में स्ट्रेट लाइट, जलप्रदाय एवं नाली व सडक़ निर्माण की जो भी शिकायत हो उसके आवेदन आप उक्त शिविर में दे सकते हैं। ईकेवायसी भी करा सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!