मनरेगा योजना: अब सभी शालाओं में डाइनिंग की होगी व्यवस्था

मनरेगा योजना: अब सभी शालाओं में डाइनिंग की होगी व्यवस्था

शालाओं में तैयार होगी पोषण वाटिका

होशंगाबाद। जिले की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं (primary and secondary schools) में छात्र-छात्राओं के भोजन हेतु टेबल व बेंच की तरह बैठक व्यवस्था की जाएगी, यह व्यवस्था मनरेगा योजना (MGNREGA Scheme) अंतर्गत सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मनरेगा योजना से चिन्हित शालाओं में पोषण उद्यान भी तैयार किये जा रहे हैं। इन पोषण उद्यान को मां की बगिया नाम दिया गया है, इस पोषण उद्यान में स्व सहायता समूह की महिलओं द्वारा विभिन्न सब्जियों की पैदावार की जाना है, यें सब्जियां मध्यान्ह भोजन में उपयोग की जाएगी। इन कार्यों को समयसीमा में करने एवं विगत वर्षो के अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सहायक यंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों द्वारा नीचे बैठकर भोजन किया जाता है। विद्यार्थी सुरक्षित रूप से भोजन करें इसलिए टेबल व बैंच की व्यवस्था मनरेगा योजना के तहत की जा रही है। लगभग 16 हजार की लागत से एक शाला में यह संरचना निर्मित की जा रही है। कलेक्टर सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विगत वर्ष के प्रगतिरत कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने, नवीन जल संवर्धन के कार्यों को प्रारंभ करने व मनरेगा अंतर्गत होने वाले इन दो नवीन कार्यों डायनिंग व्यवस्था व मां की बगिया निर्माण की प्रगति के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा 3 जुलाई को जिला पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री मनरेगा, उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में सभी को समय सीमा में डायनिंग व्यवस्था पूर्ण करने, मां की बगिया के कार्य प्रारंभ करने, विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण करनें, कैच द रैन अभियान अंतर्गत नवीन जल संवर्धन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम द्वारा दिए गए। बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को उपलब्ध करवाये जा रहे रोजगार, गौशाला परियोजनाओं के क्रियान्वयन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो को पूर्ण करने, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति की समीक्षा भी जिला पंचायत सीईओ सरियाम द्वारा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी व जनपद पंचायत के कार्यक्रमअधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!