अब तवा बांध में बढ़ा चौबीस घंटे में ढाई फुट पानी

इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में तवा बांध (Tawa Dam) में लगभग ढाई फुट पानी बढ़ा है। आज सुबह 6 बजे तक तवा बांध का जलस्तर 1116.40 था और पिछले दिन गुरुवार को सुबह छह बजे यह जलस्तर 1114.10 था। यानी चौबीस घंटे में लगभग ढाई फुट का इजाफा हो गया है। हालांकि फिलहाल बारिश का दौर थमा या कम हुआ है, इसलिए बांध में पानी आने की गति कुछ कम हुई है।
पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद (Hoshangabad) और बैतूल (Betul) जिले में बारिश की गति में कमी आने से बांध के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, जबकि पिछले तीन दिन तेज और एक दिन हल्की बारिश के बाद तवा का जलस्तर तेजी से बढ़ा था। पिछले पांच दिनों में लगभग साढ़े चार फुट पानी बढ़ा है। पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी 40.4 एमएम और बनखेड़ी 1 मिमी को छोड़कर पानी नहीं बरसा है। तवा बांध में जलस्तर तभी बढ़ता है जब पचमढ़ी (Pachmarhi), तवा के जलभरण क्षेत्र और बैतूल जिले में बारिश होती है। तवा में बारिश 3.20 मिलीमीटर (Millimeter)दर्ज की गई है।