अब वीडियो कॉलिंग से होगा कोरोना के मरीजों का इलाज

अब वीडियो कॉलिंग से होगा कोरोना के मरीजों का इलाज

मरीजों का ऑनलाइन इलाज होगा

होशंगाबाद। हाइटेक कोविड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर(Hitech Covid Command Control Center) से जिले के कोरोना संक्रमित(Corona infected) मरीजों की अब निगरानी की जाएगी। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जाएगा। मरीज गंभीर होने पर तत्काल मरीजों को जिला अस्पताल लाया जा सकेगा। कोरोना जांच की रिपोर्ट भी सिर्फ दस मिनट में मिल जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी(CMHO Dr. Sudhir Jaisani) ने बताया कि जिला मु यालय पर कोविड कमांड, कन्ट्रोल सेन्टर 24 घंटे संचालित रहेगा। इसके लिए डॉक्टर और स्टॉफ की शिफ्ट में डयूटी लगाई है। सेन्टर से होम आइसोलेटेड(Home isolated) कोविड पॉजिटिव मरीज(Covid positive patient) के पर्यवेक्षण के लिए वीडियो कॉलिंग(Video Calling) का प्रबंधन किया गया है। ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीज जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। ऐसे मरीजों से चिकित्सक के द्वारा एक दिन में दो बार वीडियो कॉल किया जाएगा। इसके लिए उपलब्ध कराए गए नंबर पर वाट्सएप इन्स्टाल(Whtsup install) कर वीडियो कॉलिंग सेवा उपयोग की जा सकती है। पॉजिटिव मरीज से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर कोविड कमाण्डएकन्ट्रोल सेन्टर पर नियुक्त चिकित्सक उनकी चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। कोविड कमांडएकन्ट्रोल सेन्टर के लिए राज्य स्तर पर एकल य कॉमन नंबर 1075 होगा। नागरिक द्वारा जिले के STD CODE 07141 और नंबर 1075 डायल करने पर कॉल सीधे जिला स्तरीय कोविड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर पर कनेक्ट होगी।इस संबंध ब्लॉक अधिकारियों की बैठक भी ली गई है।

देख सकेंगे मरीज की स्थिति
मॉनिटरिंग(Monitoring) के लिए सार्थक पोर्टल(Sarthak portal) पर कोविड कमांड, कन्ट्रोल सेन्टर जिले के समस्त होम आईसोलेटेड मरीजों की लाइन लिस्ट देखी जा सकेगी। दिन में 2 बार होम आईसोलेटेड मरीजों की चिकित्सकीय स्थिति संबंधित सूचकांकों की प्रविष्टि सार्थक पोर्टल रहेगी। सेन्टर पर एक ए बुलेंस रहेगी एवं आवश्यकतानुसार तत्काल मरीज को अस्पताल में भेजा जायेगा। सेन्टर के माध्यम से जिले में निर्धारित कोविड संस्थाओं में रिक्त बेड की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!