अब रात में आप ट्रेन में चैन की नींद ले सकते हैं

अब रात में आप ट्रेन में चैन की नींद ले सकते हैं

इटारसी। यदि आप ट्रेन (train) में सोने के आदी हैं और सहयात्रियों की तेज आवाज में बात करने, मोबाइल (mobile) पर गाने बजने या अन्य यात्रियों द्वारा लाइट (light) बंद नहीं करने देने से परेशान हैं तो अब आप निश्चिंत हो सकते हैं।

रेलवे (Railway) ने जो नई गाइड लाइन (Guide Line) बनायी है उसकेअनुसार अब यात्रियों की नींद में कोई खलल नहीं डाल सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ रेलवे ने कार्रवाई का प्रावधान किया है।
आने वाले दिनों में होली जैसा बड़ा त्योहार आने वाला है, लोग घूमने का या कुछ लोग जो बाहर रहते हैं, घर जाने के लिए रेल यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में उनकी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने नया नियम बनाया है।
ये हैं नये नियम
जो नियम बनाये हैं उसके अनुसार आपकी सीट (Seat), कंपार्टमेंट (Compartment) या कोच (Coach) में कोई भी पैसेंजर (Passenger) तेज आवाज में मोबाइल पर बात या आपस में जोर-जोर से बात नहीं कर सकता और ना कोई तेज आवाज में मोबाइल या अन्य माध्यम से गाने सुन सकता है। इतना ही नहीं अगर को इन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!