रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
स्वच्छता एप्प जरुरी (Swachhata-MoHUA app)
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) के अंतर्गत नगर पालिका प्रशासन (Nagar Palika Parishad Itarsi) द्वारा स्वच्छ इटारसी प्रतियोगिता (Swachh Itarsi competition) का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 19 दिसंबर तक अपनी प्रविष्ठियां भेजनी होगी। यदि आप अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने की कला में पारंगत हैं तो आप इसमें शामिल हो सकते हैं। इसी तरह से जिंगल, शार्ट वीडियो, मूवी क्लिप, नुक्कड़ नाटक, म्यूरल (दीवार पर आर्ट पेंटिंग) की कला पर भी आपको इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पर्याप्त है।
प्रत्येक प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए, द्वितीय 3001, तृतीय पुरुस्कार 2001 रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही नगर पालिका इटारसी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएंगे। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए है।
प्रतियोगिता के विषय
स्वच्छ परिवेश, प्लास्टिक बेन की आवश्यकता, वायु प्रदूषण में कमी, होम कम्पोस्टिंग, 4 आर (रेफ्यूज, रेडयूज, रीयूज, रीसायकिल), स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव, ओडीएफ डबल प्लस, (खुले में शौच मुक्त शहर, गारबेज फ्री सिटी (स्टार रेटिंग), कबाड़ से जुगाड़ और 4 बिन पृथक्कीकरण इस प्रतियोगिता के विषय रहेंगे।
स्वच्छता एप्प जरुरी (Swachhata-MoHUA app)
भाग लेने वाले प्रतिभागी के स्मार्ट फ़ोन में स्वच्छता एप्प डाउनलोड होना जरुरी है। शहर में होने वाली गंदगी की फोटो क्लिक कर शिकायत करें एवं एप्प को एक्टिव करें।
नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर स्वच्छता एप्प डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ichangemycity.swachhbharat
रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि निर्णायकों के निर्णय अंतिम और मान्य होंगे। अंतिम तारीख तक संबंधित फोटो व वीडियो वाट्सअप नंबर 78690-73081 और 90745-91885 पर भेजे जा सकते हैं इन सब प्रतियोगिता में https://narmadanchal.com/swachh-itarsi-competition पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैं।