- पार्षद के प्रयासों से लगी एलएडी लाइट से जगमग हुआ वार्ड
इटारसी। नपाकर्मियों ने वार्ड 8 में ओवर ब्रिज के नीचे नया कचरा डंपिंग स्थल बना लिया था, शिकायत मिलने पर वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क किया और सफाई कराकर दोबारा यहां कचरा डंप न करने की हिदायत दी।
कुछ दिनों से वार्ड 8 में फॉरेस्ट कॉलोनी के सामने ओवर ब्रिज के नीचे सड़क किनारे वार्ड 9 और 10 का कचरा डंप किया जा रहा था। जिसे उठाया भी नहीं जा रहा था। जमा कचरे की बदबू से रहवासी, कॉलोनीवासी और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जानकारी लगते ही वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने वार्ड मुकद्दम को बुलाया और शीघ्र ही कचरा साफ कराने की बात कही। इस पर मुकद्दम ने नपा स्वच्छता निरीक्षक से संपर्क कर जेसीबी के माध्यम से सारा कचरा उठवाया और दोबारा कचरा नहीं फेंकने का आश्वासन दिया।
बंद पड़े स्टीट लाइट, एलएडी लगाई

वार्ड में कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद थी और कुछ स्थानों पर बार बार लाइट बंद होने की शिकायत पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया को मिल रही थी। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के सहयोग से वार्ड में एलएडी लाइट लगवाने का कार्य कराया। एलएडी लाइट लगने से क्षेत्र जगमग हो गया।
पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया की तत्काल कार्यवाही और सक्रियता को देखते हुए वार्ड की जनता ने आभार व्यक्त किया। जीतू कैथवास ने कहा कि घर के सामने लगी स्ट्रीट लाइट आए दिन बंद हो जाती थी जिसे पार्षद से संपर्क कर सुधरवाना पड़ता था। अब एलएडी लाइट लग गई है, अंधेरे की समस्या से निजात मिलेगी।