---Advertisement---

एनएसयूआई ने जलाया बृजभूषण का पुतला

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों के बाद, एनएसयूआई इटरसी द्वारा एमजीएम कॉलेज के सामने भाजपा सांसद बृजभूषण का पुतला जलाया तथा अपराधियों को सजा देने की माँग की। पुतला जला कर यह संदेश दिया कि हमारे समाज में शोषण और अत्याचार की जगह नहीं है।

इस अवसर पर नेशनल खिलाड़ी पीताम्बरी तिवारी, अमर ठाकुर, अरमान छाबड़ा, युवराज चौधरी, चिन्मय नामदेव, अभय भोला, प्रज्ञान साहू, विवेक पथौरिया, गोपाल नामदेव, हर्ष नामदेव, मो फ़ैज़, राजा कनोजिया, मितेश कनोजिया, कृष्ण सेन, सौरभ, मॉइज़ रेन, अरफ़राज़ ख़ान आदि उपस्तिथ रहे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!