एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन विधायक को दिया

Post by: Rohit Nage

NSUI gave memorandum of four-point demands addressed to the Chief Minister to the MLA

इटारसी। मध्य प्रदेश एनएसयूआई के निर्देश अनुसार आज जिला एनएसयूआई नर्मदापुरम ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन इटारसी नर्मदापुरम विधायक को सौंपा जिसमें 4 सूत्री मांग को लेकर अपनी बात रखी गयी।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से पेपर लीक पर बड़ा कानून बनाने, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी लागू करने, सबको शिक्षा, सबको प्रवेश लागू करने के साथ ही छात्र संघ चुनाव इसी सत्र से चालू किये जाने की मांग रखी गयी।

इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव प्रतीक मालवीय, जिला अध्यक्ष मयंक चौरे, युवराज चौधरी, अनिमेष यादव, गौरव वर्मा, आनंद पटेल, विशाल बड़कुर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, संतोष बामने आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!