होशंगाबाद। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन (Rohan Jain, Secretary, NSUI) के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने मास्क लगाने को लेकर लोगो को जागरूक कर रही है। मंगलवार को एसपी ऑफिस चौराहा (Sp Office) पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके चलते मास्क न पहनने वाले लोगो को मास्क दिए गए साथ ही संकल्प दिलाया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश एनएसयूआई रोहन जैन, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी, आफरीद खान, सिराज खान, संजय बरखने, आयुष चौहान, पीयूष जैन, अफराज खान, आयुष पांडे, निलेश धुर्वे, आकाश आदि उपस्थित रहे।