ओपन बुक एग्जाम की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (|Corona Infaction) को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई (NSUI) नेकॉलेज में होने वाली परीक्षाओ को ओपन बुक (OPEN BOOK SYSTEM) कराने की मांग को लेकर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य ओएन चौबे (Principal ON Chaubey) को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षा कराना छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। ऐसी परिस्थितियों में दूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों को भी अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री को तत्काल इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लेकर छात्र हितों का ध्यान रखना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को कोरोना से दूर और सुरक्षित रखा जा सके। ज्ञापन देने वालों में मध्य प्रदेश एनएसयूआई सचिव रोहन जैन, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, अफरीद खान, राहुल सिंह, अफराज खान, आयुष पांडेय, सिराज खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!