एमडी एवं अन्य सुविधा के आभाव में स्वास्थ्य मंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

एमडी एवं अन्य सुविधा के आभाव में स्वास्थ्य मंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई युवा कांग्रेस ने हाथो में तख्ती लेकर एआईसीयू वेंटिलेटर चालू करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

होशंगाबाद। जिले में एनएसयूआई(NSUI) एवं युवा कांग्रेस(Youth Congress) जिला चिकित्सालय में आईसीयू वेंटीलेटर(ICU ventilator) की मांग को लेकर पहले ही आक्रामक रूप में है। मध्यप्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन(NSUI Rohan Jain) एवं युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी(Youth Congress city president Satyam Tiwari) के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का पालन करते हुए 15 लोगों ने हाथों में स्वास्थ्य मंत्री(Health Minister) एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों(Public representatives) के खिलाफ तख्ती लेकर आईसीयू(ICU) वेंटीलेटर चालू करने के लिए एमडी डॉक्टर एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

मध्य प्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन का कहना है कि जिला स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है, ऐसे में कोरोना महामारी से जहां पूरा देश प्रदेश व जिला जंग लग रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वह शीघ्र ही जिले के समस्त नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दें।

08 1

सड़कों पर होगा आंदोलन
नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी(City Youth Congress President Satyam Tiwari) ने कहा कि कोरोना महामारी(Corona Mahamari) के बीच में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, वेंटीलेटर आईसीयू की सुविधा, एमडी डॉक्टर एवं अन्य सुविधाआ नहीं मिल पाई है। वेंटिलेटर आईसीयू चालू नहीं किया गया तो सड़कों पर आंदोलन बड़ा होगा। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश एनएसयूआई रोहन जैन, युवा कांग्रेस, नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, अफरीद खान, आयुष पांडे, सचिन निगोटे, लक्की खान, सत्यम दुबे, शैयद जुनैद अल, शिवम केवट, पीयूष शुक्ला, फैजान खान युवा उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!