एनसीसी की छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति पर रैली

Post by: Poonam Soni

नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर निर्माण का आयोजन

इटारसी। 5 एमपी गर्ल्स बटालियन (5 MP Girls Battalion), होशंगाबाद के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में नशामुक्ति पर रैली, नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर निर्माण का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन (Principal Dr. Kumkum Jain) ने इस अवसर पर कहा कि नशा एक गंभीर समाजिक बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।
राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रभारी पूनम साहू ने बताया कि शराब, तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्र्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। डॉ. संजय आर्य ने बताया कि नशा समाज में व्याप्त एक ऐसी बुराई है, जो मानव जीवन को समूल नष्ट व मानव की सामाजिक क्रियाशीलता को शून्य कर देती है। इसको ध्यान में रखकर एनसीसी इकाई की छात्राओं ने रैली, नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर निर्माण के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का आयोजन किया है। श्रीमती मंजरी अवस्थी ने कहा कि नशा किसी प्रकार का भी हो व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोलता है। शराब तथा अन्य मादक पदार्थों से उत्पन्न होने वाली बुराइयों से निपटने के लिए जागरूकता का प्रसार-प्रचार करना आवश्यक है। डॉ शिरीष परसाई ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं में अनुशासन, एकता, नेतृत्व-क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करता है जिससे वह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को तथा भविष्य में सेना के तीनों अंगों को अपने हुनर एवं कुशल प्रशिक्षण से मजबूती प्रदान करता है। तरूणा तिवारी ने कहा कि आज का युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्र्थ का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। इस घातक प्रवृत्ति को समाप्त करना अतिआवश्यक है। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्राचार्य ने वरिष्ठ कैडेट्स अधिकारी के रूप में मोहनी देवहारे एवं अमीषा पटेल को अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए रैंक प्रदान किए। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम अदिति आर्य, द्वितीय पूजा पटेल एवं तृतीय मानसी व अंजलि पथोडिय़ा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. हरप्रीत रंधावा, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. मुकेश कटकवार, अमित कुमार, डॉ. पुनीत सक्सेना, प्रियंका भट्ट, राजेश कुशवाह तथा स्टॉफ उपस्थित था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!