सिविल अस्पताल में नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल को उनके कार्यों के लिए किया याद

Post by: Rohit Nage

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे (International Nurses Day) मनाया गया। इस अवसर पर हेल्थ केयर इंडस्ट्री (Health Care Industry) में नर्सों के योगदान को याद किया।

डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी के सभाकक्ष में डॉ अर्पित त्रिवेदी (Dr. Arpit Trivedi) की अध्यक्षता एवं समाजसेवी संजय मिहानी (Sanjay Mihani) के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल (Nurse Florence Nightingale) जिन्होंने युद्ध में घायल सैनिकों की दिन रात सेवा की थी, उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इटारसी ( Itarsi) संस्था से विगत वर्षों में सेवानिवृत्त हुई नर्सेस उर्मिला जैन, अर्जरा कुरैशी, हेलिना आगस्टिन को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया।

एएनएम वंदना डोंगरे, अर्चना चौरे एवं रीता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नर्स दिवस का महत्व डॉ विवेकचरण दुबे, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ अर्पित त्रिवेदी, संजय मिहानी, अंजलि पाठक, वेदनायर ने बताया। कार्यक्रम में आरएमओ डॉ विकास जेतपुरिया, डॉ आभा दुबे, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ नितेश दीवान, डॉ आशीष पटेल, डॉ जैफ जकारिया, डॉ कृतिका चौबे, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से समस्त स्टाफ, समस्त प्रभारी विंग, समस्त नर्सिंग ऑफिसर, एलएचबी, समस्त एएनएम, आशा एवं कार्यालय स्टॉफ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुनील साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉ आशीष पटेल ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!