पोषण पखवाड़ा रैली निकाली

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भारत सरकार से प्राप्त निर्देश अनुसार राज्य जिलों एवं ग्रामों में पोषण जागरूकता हेतु पोषण पखवाड़ा (Poshan Pakhbada) 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जाना है।

पोषण पखवाड़ा के आयोजन हेतु खाद एवं वानिकी द्वारा कुपोषण (Kuposhan) को कम किया जाना तथा पोषण पंचायत विषम पर केंद्रित किया है, तथा विभिन्न विभागों से समन्वय कर आयोजन किया जाना है। इसी के अंतर्गत आज मेहरागांव आंगनवाड़ी क्रमांक 7 केंद्र पर उपस्थित महिलाओं एवं समुदाय को पोषण पखवाड़ा रैली निकालकर पर्यवेक्षक रेखा चौरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा चिचवारे ने पोषण तत्व विविधता के बारे में जानकारी दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!