केसला। आज पोषण माह 2021 की गतिविधियों के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाई गई वहां जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
ग्राम पंचायत ताकू के ग्राम चीपापुरा में सरपंच विनोद धुर्वे ने लोकार्पण किया। पर्यवेक्षक सुश्री वंदना देवहरे ने कुपोषित बच्चों के परिवार के सदस्यों को पोषण वाटिका से लाभ लेने एवं गर्भवती माताओं किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का प्रभाव के संबंध में बताया गया। कार्यकर्ता प्रियंका कहार एवं सहायिका सरोज आदि उपस्थित रहे।