नर्मदापुरम। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर विकास के कार्य अनवरत जारी है। नगर के विभिन्न चौक चौराहों का चौड़ीकरण के साथ ही नवीन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आमजन में खुशी की लहर है।
कायाकल्प 2.0 अभियान के तहत न्याय कालोनी में बनाई जा रही डामर रोड से वहां के रहवासियों में खुशी की लहर छा गई है। उपयंत्री महेंद्र तोमर ने बताया कि बन रही डामर रोड से वार्ड 13, 14 और 15 के निवासियों को साहूलियत होगी। सड़क की लंबाई करीब 900 मीटर है। यह सड़क वार्ड पार्षद प्रेमा पंकज पांडेय के वार्ड में बन रही है। जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उक्त नवीन सड़क का निरीक्षण बुधवार को विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने किया। साथ ही निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतुल भंडारी, पूर्व पार्षद जीतू तिवारी, पंकज पांडे आदि उपस्थित थे।