इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन्द तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के सदस्यों ने बाजार क्षेत्र में न्याय यात्रा निकालकर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। अभियान का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया था। आज इटारसी में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के नाम आम जनता से पोस्टकार्ड भरवाए गए।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की बदहाल स्थिति से पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानन्द तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग विगत 6 सालों से कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन ने हमेशा झूठा आश्वासन दिया है। अब पोस्टकार्ड अभियान और इटारसी न्याय यात्रा में व्यापारियों का भी सहयोग मिला है। व्यापारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया और पोस्ट कार्ड भी दिए।
गजानंद तिवारी ने कहा कि इटारसी की जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आज हमने इटारसी न्याय यात्रा निकाली एवं समस्त कांग्रेसजनों ने बाजार में पहुंचकर हर व्यापारी दुकानदार एवं आम जनमानस से मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भरवाए। जब तक संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्ण नहीं हो जाती, एमडी डॉक्टर, आर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी स्पेशलिस्ट और सभी जांच उपकरण सहित पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पताल से रेफर होना बंद नहीं होता, हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।
इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, महिला सेवादल जिलाध्यक्ष नेहा चावरे, पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, पार्षद धर्मदास मिहानी, दिलीप गोस्वामी, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह तोमर, अजय शुक्ला, श्रीमती साधना सहगल, युवक कांग्रेस प्रवक्ता गुफरान अंसारी, जिला प्रवक्ता अनिल रैकवार, ओम सेन, राम शंकर सोनकर, धर्मेन्द्र मालवी, नवल पटेल, राकेश चंदेल, कन्हैया गोस्वामी, गुड्डू गोस्वामी, चिम्पू भाटिया, राहुल दुबे, गौतम मैना सहित बड़ी संख्या में यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।