होशंगाबाद। एसपीएम (SPM) में केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार, निगम मुख्यालय,नई दिल्ली एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय कुमार सिंह (Chief Vigilance Officer Vinay Kumar Singh )के दिशा निर्देश अनुसार स्वतंत्र भारत @75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ की थीम पर, सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के अंतर्गत सतर्कता विभाग द्वारा आज 30 अक्टूबर 2021 को प्रतिभूति कागज कारख़ाना, होशंगाबाद के पास सेक्शन में ई-शपथ का आयोजन किया। नागरिकों को शपथ लेने के साथ ही त्वरित शपथ स्थल पर ही प्रमाण पत्र भी बांटे। इसके अतिरिक्त अनूप सिंह, पर्यवेक्षक सतर्कता द्वारा सीआईएसएफ़ के जवानों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा भी दिलाई गयी। इसके उपरांत सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के विषय स्वतंत्र भारतञ्च75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ को यादगार बनाते हुए कारख़ाना के मुख्य महाप्रबंधक ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें विवेक ढाके अपर महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपकार नांगल एवं नलिन पटेल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समिति के आशीष उपाध्याय, रमेश सिंह, आशीष अथिलकर, जितेंद्र पंडोले,अभिषेक धीमान एवं विनीत सिंह आदि सम्मिलित हुए।