इटारसी। शासकीय बिरसामुंडा महाविद्यालय सुखतवा में राजनीति विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त आयोजन में साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान का अमृत महोत्सव विषय पर शपथ, संविधान का पठन, संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों का वाचन और रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि राजनीति शास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ मंजू मालवीय रही। इस दौरान महाविद्यालय से डॉ नीता राजपूत, डॉ हिमांशु चौरसिया, डॉ सतीश ठाकरे, डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ सौरभ तिवारी थे। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने किया। सभी ने भारतीय संविधान की शपथ ली और संविधान का पठन किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मंजू मालवीय ने सभी को मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमें हमेशा इसकी निहित अधिकारों का उपयोग करना चाहिए और उसके अंतर्गत रहकर कार्य करने चाहिए। इसके पश्चात् एक रैली का आयोजन किया गया। समस्त विद्यार्थी और स्टाफ इसमें शामिल हुए। आभार डॉ प्रवीण कुशवाहा ने व्यक्त किया।