कृषि संबंधित तीनों बिलों को वापस लेने की मांग

कृषि संबंधित तीनों बिलों को वापस लेने की मांग

ओबीसी महासभा ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

इटारसी। ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) ने केन्द्र सरकार से तीनों कृषि बिल (Krasi Bill) वापस लेने की मांग का एक ज्ञापन एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuwanshi)को सौंपा है। संगठन के होशंगाबाद विधानसभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे देश के किसान हैं, और कोविड-19 महामारी में जब देश के उद्योग-धंधे मंदी की मार झेल रहे थे, तब किसानों ने ही इस देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है। दुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश का अन्नदाता आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है।
ओबीसी महासभा की मांग है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से कृषि संबंधित तीनों बिल वापस ले, प्रस्तावित बिजली संशोधन विधेयक-2020 रद्द किया जाए, स्वामीनाथन रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से लागू की जाए, किसान संगठनों से अविलंब चर्चा की जाए, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए और आंदोलनरत किसानों पर थोपे गए मुकदमे वापस लिए जाएं।
इस मौके पर डॉ प्रताप सिंह वर्मा, कन्हैयालाल रैकवार, शशिकला रैकवार, मनोज पटेल, देवेंद्र चौरे, मयूर मालवीय, चमन सोनी, गोपाल पटेल, अनिल वर्मा उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!