केसला में खाद वितरण पर बवाल के बाद पहुंचे अधिकारी, कल से बंटेगा यूरिया

इटारसी। आदिम जाति सहकारी समिति केसला से रात 10:30 बजे यूरिया खाद वितरण पर बवाल होने के बाद पहुंची अतिरिक्त तहसीलदार ने आश्वस्त किया है कि कल से विधिवत खाद वितरण होगा। आदिवासी नेताओं के इस आरोप, कि भाजपा नेताओं को रात में चुपके-चुपके खाद का वितरण किया गया, अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी। किसानों का आरोप है कि गरीब आदिवासी किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं सत्ताधारी दल के बड़े किसानों को रात के अंधेरे में चुपके से खाद दे रहे हैं। आज बड़ी संख्या में किसानों ने समिति के केसला कार्यालय में आकर हंगामा किया।

उल्लेखनीय है कि बीती रात आदिम जाति सहकारी समिति केसला से खाद ले जाने का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद से किसान नाराज हो गये आज समिति कार्यालय का घेराव करने पहुंच गये थे। सूचना मिलने पर अतिरिक्त तहसीलदार दीप्ति चौधरी पहुंची और समिति का स्टॉक और वितरण रजिस्टर चैक किया। उन्होंने किसानों की बातें भी धैर्यपूर्वक सुनी और समिति प्रबंधक को निर्देश दिये कि आज ही किसानों को टोकन दिये जाएं तथा कल से खाद का वितरण हो। आगे भी टोकन व्यवस्था के बाद ही खाद का वितरण होगा और एक दिन पूर्व समिति कार्यालय में खाद वितरण का दिन और तारीख अंकित कर नोटिस चस्पा किया जाएगा।

थाना प्रभारी ने संभाली कमान

आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की सूचना मिलने पर केसला थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। इटारसी से अतिरिक्त तहसीलदार दीप्ति चौधरी के भी पहुंचने के बाद आदिवासी नेता और किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि बड़े और सत्ताधारी दल के लोग बड़ी संख्या में खाद की बोरियां ले जा रहे हैं, जबकि सबसे पहले छोटे किसानों को खाद मिलना चाहिए।

जनपद सदस्य ने बनाया वीडियो

मामले में केसला विकासखंड की ताकू जनपद के सदस्य विजय कांवरे ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि रात में खाद वितरण हो रहा है, हमने आकर देखा कि छोटे आदिवासी किसान कोई नहीं थे, बड़े किसान और व्यापारी थे जो ट्रालियों में 40-50 बोरी भरकर ले जा रहे थे। हमारी मांग है कि पहले छोटे किसानों को दिया जाए। इसी मांग को लेकर हम यहां आये हैं। अतिरिक्त तहसीलदार ने किसानों की मांगें सुनकर आश्वस्त किया कि अब किसानों को खाद का वितरण टोकन व्यवस्था से किया जाएगा।

कल इतनी खाद वितरित

केसला – 32
सहेली – 28
ताकू – 02
मोरपानी – 06
मल्लूपुरा -02
चाटुआ -01
घोघरा रैयत – 01
इनका कहना है….
हमें शिकायत मिली थी कि यहां खाद बिना सूचना के बांट दी। हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई होगी। अब यूरिया का वितरण टोकन के माध्यम से ही होगा। आज टोकन बांटे हैं, कल से खाद का वितरण होगा।
दीप्ति चौधरी, अतिरिक्त तहसीलदार

ये बोले समिति प्रबंधक

इन दिनों सुबह से शाम तक धान की खरीद का कार्य चल रहा है, ऐसे में स्टाफ शाम को ही फुर्सत होता है। कल भी शाम 6 बजे से खाद वितरण प्रारंभ किया था। बारिश होने की वजह से किसानों ने देरी से खाद का उठाव किया था।
परसराम यादव, समिति प्रबंधक

खाद वितरण चेहरा देखकर हो रहा है। दो एकड़ वाले भी 20-25 बोरी ले जा रहे हैं, सत्ताधारी किसानों को मिल रहा है और छोटे तथा गरीब आदिवासी किसान परेशान हो रहे हैं।
हेमचंद कश्यप, केसला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष

हम चाहते हैं कि बीती रात जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। बिना सूचना के खाद वितरण न हो, हमें सूचना है कि बीती रात एक ही गांव सहेली के 60-70 प्रतिश किसानों को खाद दे दिया और अन्य किसान वंचित रहे गये हैं।
विजय कांवरे, जनपद सदस्य ताकू

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!