इटारसी। ग्राम पंचायत जमानी के अंतर्गत ग्राम नया माना में पिछले दिनों दो आदिवासी परिवारों के बीच हुए विवाद का निकाल करने एसडीएम, एसडीओ एसटीआर, रेंजर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी और विवाद के कारण को समझा।इस दौरान आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर समिति (Tilak Sindoor Committee) के पदाधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने विवाद की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि जमानी से 2 किलोमीटर दूर विस्थापित गांव नया माना में कई दिनों से भूमि का विवाद चल रहा है। जमीन विवाद (Land dispute) के निराकरण को लेकर एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), एसटीआर एसडीओ धीरज सिंह चौहान (STR SDO Dhiraj Singh Chauhan), रेंजर एसपी पाल (Ranger SP Pal), वनकर्मी विजय वारवे (Forest worker victory warway), आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर के अध्यक्ष बलदेव तेकाम (Chairman Baldev Tekam), मीडिया प्रभारी विनोद वारिबा (Vinod Wariba, media incharge) पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों को जानकारी दी गई कि ग्रामवासियों के सहयोग से एक सहमति बनयी थी और समिति के सामने ही पर्ची डालकर भूमि दी गई है। विस्थापन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण उईके ने बताया है कि सोहन मर्सकोले का नंबर 80 आया था और पन्नूलाल धुर्वे 78 नंबर आया था। लेकिन 80 नंबर पर पन्नू लाल ने कब्जा करके रखा है। पन्नूलाल धुर्वे की जो जगह है, 78 नंबर पर अभी सफाई नहीं हुई है। एसडीएम श्री रघुवंशी ने 78 नंबर जमीन को जल्द से साफ करने के निर्देश दिये। एसडीएम ने झालई एवं सांकई, तिलक सिंदूर मंदिर का भी निरीक्षण कर गांव वालों से समस्याओंपर चर्चा की। गांववालों ने बताया कई काम अधूरे हैं। एसडीएम ने अधूरे काम 8 दिन में पूरे करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि वे दोबारा निरीक्षण करने आएंगे और समस्या जानेंगे। एसडीएम ने इस दौरान मक्के की रोटी, चने की भाजी के साथ खाने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान पन्नूलाल धुर्वे को भी बुलाया था, लेकिन अस्पताल में होने के कारण वह नहीं आ सका। इस दौरान शिवनारायण भलावी, कलीराम मर्सकोले, ज्ञानचंद उईके, श्रीराम मरकाम, मुकेश उईके आदि उपस्थित थे।