इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा जोन एवं रीजन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा ‘तेजस’ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आकाश रेस्ट्रो नर्मदापुरम में संपन्न हुई। अतिथि रीजन चेयरपर्सन MJF लायन डॉ अतुल सेठा, जोन चेयरपर्सन लायन सुनीता अग्रवाल LCIF कॉर्डिनेटर MJF लायन राजेश अग्रवाल, नर्मदापुरम संभाग के CEO MJF लायन डी एस दांगी जी रहे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अतिथियों और क्लब ऑफिसर्स को मंचासीन कराने के पश्चात अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने बेल बजाकर सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। ध्वज वंदना का वाचन लायन डॉ विजयंत बड़कुल ने किया। विश्व शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ और मोतियों की माला से स्वागत किया गया।
स्वागत उद्बोधन लायन राकेश बत्रा ने किया, वित्तीय प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष लायन रितु मोर ने प्रस्तुत किया। सचिव लायन शिल्पी सराठे ने सचिव प्रतिवेदन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार सबके सहयोग और मार्गदर्शन से लायन परिवार अपने सभी डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पूरे करते हुए voice one goal के लक्ष्य को पाने में सफल रहा है। जोन चेयरपर्सन लायन सुनीता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और फाइल पर एक्सीलेंस रिमार्क दिया।

रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ अतुल सेठा ने अपने उद्बोधन में क्लब की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मेंटल हेल्थ एवं कॅरियर के और नये क्षेत्र में काम करने की सलाह दी। उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल को गुड वेन्यू एंड वेरी गुड मैनेजमेंट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद लकी ड्रा निकाले गये तथा विनर्स को पुरस्कार से सम्मानित किया। संचालन चार्टर प्रेसिडेंट लायन प्रीति दुबे ने किया। आभार व्यक्त लायन राशि साहू ने किया। अध्यक्ष ने सभा समाप्ति की घोषणा की। राष्ट्रगान के पश्चात लायंस इंटरनेशनल के फाउंडर सर मेल्विन जोन्स का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। उसके उपरांत मजेदार गेम्स और गीत संगीत की महफिल जमी।