दशहरा पर्व एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर लगाई ड्यूटी

दशहरा पर्व एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर लगाई ड्यूटी

अधिकारियों ने किया विसर्जन कुंड (Visarjan Kund) स्थल का निरीक्षण

होशंगाबाद। रविवार को तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), निधि चौकसे (Nidhi Chouksey), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma), डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट चौहान (District Commandant Chauhan) ने हर्बल पार्क घाट मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, लाइफ जैकेट तथा बोट अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आमजन से अपील की है कि विसर्जन के समय केवल सीमित संख्या में ही लोग आयें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना प्रोटोकॉल, प्रतिबंधात्मक आदेश और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। विसर्जन स्थल पर पूरी सावधानी रखें जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो।

लगाई गई ड्यूटी
दशहरा पर्व एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अनुविभागीय दंडाधिकारी आदित्य रिछारिया ने अनुविभाग होशंगाबाद में कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। विवेकानंद घाट एवं सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया की ड्यूटी लगाई गई। इसी तरह सेठानी घाट एवं संपूर्ण नगर क्षेत्र में तहसीलदार निधि चौकसे, कोरी घाट एवं सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में  ज्योति ठोके, कलेक्ट्रेट के पीछे हर्बल पार्क घाट में नायब तहसीलदार ललित सोनी, बांद्राभान का पुल घाट एवं गोंदरी घाट पर नायब तहसीलदार मगेंद्र सिसोदिया, संपूर्ण डोलरिया क्षेत्र में नायब तहसीलदार प्रमेश जैन, सांगाखेड़ा खुर्द घाट एवं नगर क्षेत्र बाबई में तहसीलदार आलोक पारे एवं नसीराबाद घाट एवं ग्रामीण क्षेत्र बाबई में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। गाइडलाइन अनुसार किसी भी प्रकार के चल समारोह नहीं होंगे। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति निर्धारित विसर्जन स्थलों पर जा सकेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!