Swachh Survekshan abhiyan 2022

आला अधिकारियों ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण

सिवनी मालवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) और दीपावली त्योहार को देखते हुए नगर पालिका द्वारा जागरूकता अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। शहर के व्यवसायिक, रहवासी एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई  करायी जा रही है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं।
आज वार्ड नंबर 1,2 में नीचा बाजार, जवाहर चौक रेलवे स्टेशन मार्ग बानापुरा आदि क्षेत्रों में प्रात: 6 बजे से अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक अखिल राठौर (Sub-Divisional Officer and Administrator Akhil Rathore) एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा (Chief Municipal Officer Rakesh Mishra) ने प्रात: कालीन साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरा पृथक्करण व सड़क,नाली व खाली प्लाट की सफाई कराई। शहर के नागरिकों को अपने घर व दुकान से निकलने वाले कचरे को दो डस्टबिन में रखने के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान नगरपालिका के उपयंत्री राहुल शर्मा, चंद्रकांत कवर, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, समयपाल संजय गोयल, राजेन्द्र पाठक, अर्पित कटियार, सचिन मलैया, प्रभारी सफाई जमादार विजय टांक, नरेंद्र गौहर, विनोद माहोरिया, दुर्गा माहोरिया, राकेश राठौर एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक अखिल राठौर ने बताया कि सिवनी मालवा शहर को स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित कराई जा रही है। हम शहर की जनता से अपील करते हैं कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दीवाली संकल्प जागरूकता अभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!