इटारसी। दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत पांडेय एवं प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. आशीष चटर्जी आज इटारसी आ रहे हैं।
वह मुस्कान संस्था आकर बालिकाओं से मुलाकात कर संस्था के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे और इटारसी में प्रारंभ हो रहे उम्मीद दिव्यांग केंद्र की जानकारी भी लेंगे। इस दौरान वे दिव्यांग परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह की घोषणा करेंगे। आज शाम 4 बजे मुस्कान संस्था न्यास कालोनी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।