ऑफलाइन क्लासेस लगना शुरू, विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए लगाए फ्लेक्स

ऑफलाइन क्लासेस लगना शुरू, विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए लगाए फ्लेक्स

होशंगाबाद। नर्मदा महाविद्यालय में शुक्रवार से विद्यार्थियों की ऑफलाइन क्लासेस लगना शुरू हो गई है। प्राचार्य डाॅ. ओ. एन चौबे ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी कोविड-19 पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। अतः विद्यार्थियों को किस तरह का व्यवहार करना चाहिए। इन्हीं सब बिंदुओ का ध्यान रखते हुए सूचनाए शिक्षा एवं संवाद समिति द्वारा महाविद्यालय परिसर में फ्लैक्स लगाये गए। प्राचार्य डॉ ओ एन चैबे ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा महाविद्यालय की जिम्मेदारी है विद्यार्थियोें को स्वयं भी जागरूक रहना है। अपने साथियों को भी जागरूक रहने के लिए प्रेरित करना है। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाविद्यालय में प्रवेश करें। इस अवसर पर आईईसी समिति के सभी सदस्य डॉ हंसा व्यास, डॉ कल्पना भारद्वाज, डॉ कल्पना विश्वास, डॉ प्रीति उदयपुरे, डॉ यू एस पटेल सहित शिक्षकगण उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!