इटारसी। मप्र विद्युत वितरण कंपनी गुर्रा (MP Electricity Distribution Company Gurra) अंतर्गत एक किसान के खेत से अज्ञात ने ट्रांसफार्मर (Transformer) काटकर दो सौ लीटर तेल की चोरी कर ली। चोरी की इस घटना में कंपनी को करीब 24 सौ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार गुर्रा बिजली कंपनी कार्यालय (Electricity company office gurra) में कार्यरत संतोष पिता लक्ष्मण प्रजापति ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने डालचंद चाहू एवं प्रेमचंद चौरे के खेत में लगे ट्रांसफार्मर को काटकर उसमें से दो सौ लीटर तेल चोरी (stealing liters of oil) कर लिया है। घटना में कंपनी को 24 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोर और मप्र विद्युत अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।