
ग्राम टांगना में फांसी लगाने से वृद्ध की मौत
इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम टांगना में एक ग्रामीण की फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना आज सुबह करीब 7 बजे की बतायी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टांगना के प्रदीप पिता डोरीलाल कामले 26 वर्ष ने पथरोटा थाने में सूचना दी कि उसके पिता डोरीलाल पिता किशोरीलाल कामले 60 वर्ष, निवासी टांगना की फांसी लगने से मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना का कारण जांच के बाद पता चलेगा।