दिग्गज कांग्रेस नेता हजारीलाल रघुवंशी के पुत्र ओम रघुवंशी ने थामा भाजपा का दामन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कभी जिले में कांग्रेस की पहचान रहे रघुवंशी परिवार के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने भाजपा का झंडा थाम लिया है। उन्होंने आज पिपरिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में पार्टी का अंगवस्त्र गले में डाला और अबकी बार चार सौ पार के नारे अपने समर्थक कार्यकर्ताओं संग लगाये। वे इस समय कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं।

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। कभी कांग्रेस के लिए अजेय रही सिवनी मालवा की विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व कांग्रेसी दिग्गज, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हजारीलाल रघुवंशी किया करते थे, उनकी इस विरासत को ओम रघुवंशी आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन, अब उन्होंने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। हालांकि ओम रघुवंशी का भाजपा में जाना लोगों के गले नहीं उतर पा रहा है, लेकिन रघुवंशी प्रधानमंत्री की सभा में भाजपायी रंग में रंगे दिखे।

ओमप्रकाश रघुवंशी 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक बने थे। दिग्गज हजारीलाल रघुवंशी के निधन के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश रघुवंशी ने ही विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस का दामन थाम रखा था। 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर वे बगावत पर उतर आये और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा लेकिन, जीत नहीं सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!