
ओमप्रकाश चाचरा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए निर्वाचित
इटारसी। आज गैरिज लाइन एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें ओमप्रकाश चाचरा (खुटे भाई) अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए। इसी प्रकार सचिव के पद पर दीपक धर का चुनाव हुआ।
आज चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु तीन नामांकन आएं जिनमें ओमप्रकाश चाचरा के अलावा अर्पित दीक्षित और विजयंत जैन गोलू ने फार्म भरे। किंतु 2 फॉर्म वापस लेकर ओमप्रकाश चाचरा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया। इसी प्रकार सचिव पद के लिए दीपक धर और सुखमीत सोखी रिंकू का नामांकन हुआ, वहां भी सर्व सम्मति से दीपक धर सचिव बने।
इस अवसर पर अध्यक्ष और सचिव का फूल मालाओं व गाजेबाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने श्री चाचरा ने कहा कि बहुत ही जल्दी हमारी कार्यकारिणी बनाई जाएगी और बहुत समय से चली आ रही गैरिज लाइन की समस्याओं का जल्द से जल्द किया निराकरण जाएगा।