1 अप्रैल को 49 टीकाकरण केंद्रों में कोविड टीकाकरण होगा

1 अप्रैल को 49 टीकाकरण केंद्रों में कोविड टीकाकरण होगा

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया है कि 1 अप्रैल को जिले के 49 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों का किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित ट्रामा सेंटर कक्ष, एनसीडी कक्ष, नर्मदा अपना अस्पताल, एसपीएम चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, मालाखेडी, गुर्रा डोलरिया एवं मिसरोद, उप स्वास्थ्य केंद्र रोहना, रायपुर एवं मेहरागांव, बाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गूजरवाड़ा, सांगाखेड़ा कलां व आरी, ब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरधा, एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र गोदलवाड़ा एवं परसवाड़ा, केसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानी, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र केसला, छीतापुरा, चांदोन व टाँगना, ब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, पचमढ़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडिया, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवांस व बीजनवाड़ा, ब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद, कामती एवं शोभापुर , उप स्वास्थ्य केंद्र माछा, इशरपुर, तथा ब्लॉक सिवनीमालवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर, कोठरा, बाबड़िया भाऊ, उप स्वास्थ्य केन्द्र चोतलाय एवं खपरिया , भरलाय एवम सतवासा शामिल है। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

3193 नागरिकों का हुआ कोविड टीकाकरण

31 मार्च को जिले के 41 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कुल 3193 नागरिकों को कोविड -19 का टीका लगाया गया। 60 वर्ष व अधिक आयु के 2835 नागरिकों को कोविड टीका लगा जिनमें होशंगाबाद में 693 , पिपरिया में 233, सोहागपुर में 251, बाबई में 295, सुखतवा में 241 और इटारसी में 288, बनखेड़ी मैं 329 एवम सिवनीमालवा में 557, लोगो को कोविड टीका लगाए गये। इसी तरह से 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित 137 नागरिको का टीकाकरण किया गया जिनमें होशंगाबाद में 20, पिपरिया में 21, सोहागपुर में 60, और इटारसी में 30 औऱ सिवनीमालवा में 6 को कोविड टीका लगाया गया। इसी तरह से 169 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!