होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 14 अगस्त शनिवार को 14 केन्द्रों में कोवेक्सीन एवं 85 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना टीकाकरण पूर्ण कराएं।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि कोवेक्सीन का पहला और दूसरा डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली होशंगाबाद में 250, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई में 300, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में इटारसी में 500, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत गाँधी स्कूल पिपरिया में 300, प्राथमिक स्कूल खैरीखुर्द में 250, स्कूल भवन पुनोर में 250, स्कूल भवन पचलावरा में 200, नालंदा टोला पचमढ़ी में 200, सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत मंगल भवन सोहागपुर में 300, सिवनी मालवा के अंतंर्गत पंचायत भवन मालापाठ में 500, पंचायत भवन खटकड़ निपानिया में 500, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300, केसला ब्लॉक के अंतर्गत अस्पताल ऑर्डिनेंस फेक्ट्री इटारसी में 200, इस प्रकार कुल 4300 नागरिकों को कोवैक्सीन के पहला व सेकंड डोज लगाया जाएगा।
कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज़ शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 300, प्राथमिक शाला रेवा गंज होशंगाबाद में 300, एनसीडी परिसर जिला अस्पताल में 300, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास 300, बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत भवन बाबई में 400 , ग्राम पंचायत खरगावली में 250, पंचायत भवन कोट गांव में 250 , पंचायत भवन मड़ावन में 250 ,पंचायत भवन मांगरोल में 250, पंचायत भवन नसीराबाद में 400, पंचायत भवन बगलोन में 200, पंचायत भवन पाटनी में 250 ,पंचायत भवन जावली में 250 ,पंचायत भवन चपलासर में 250 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा तवा में 250, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 300, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 200, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला नंदन गार्डन पुरानी इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 200 ,अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 200, केसला ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन जाली खेड़ा में 300, स्कूल भवन हिरण चापड़ा में 300, शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में 150, पंचायत भवन तालपुरा में 250, स्कूल भवन बोरखेड़ा टांगना में 250, स्कूल भवन बटकुही में 350, पंचायत भवन पथरोटा में 350, स्कूल भवन लाडी मऊ में 350 , स्कूल भवन छीरपानी में 250, स्कूल भवन नजरपुर में 250, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र इशरपुर में 300, पंचायत भवन जूनाबानी ढाना में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी में 400, उप स्वास्थ्य केंद्र जूनहेटा में 400, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन बमहोरी कला में 250, स्कूल भवन सिलारी में 300, स्कूल भवन खड़िया में 250, स्कूल भवन हथनी खापा में 250, सुभाष स्कूल पिपरिया में 300, स्कूल भवन पिसुआ में 200, स्कूल भवन खेरुआ में 300 ,स्कूल भवन नंदवाडा में 250 ,पंचायत भवन माथनी में 200, स्कूल भवन आमादेह में 250, स्कूल भवन सिवनी में 250, स्कूल भवन टेकापार में 250 ,स्कूल भवन काठी में 250, स्कूल भवन समनापुर में 200, पंचायत भवन ऊटीया किशोर में 250 ,स्कूल भवन पिपरिया कला में 250, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल दरिंगा में 250, शासकीय स्कूल नयागांव में 250, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 300, शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल शोभापुर में 250,एस जे एल स्कूल सोहागपुर में 300, स्वास्थ्य केंद्र कामती में 250, स्कूल भवन बंदीछोड़ पिपरिया में 200, स्कूल भवन मिट्ठा बोरना में 250 ,स्कूल भवन पथरई में 250, स्कूल भवन ताला खेड़ी में 200, स्कूल भवन बरेली में 250, स्कूल भवन काजलखेड़ी में 250, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन रोहना में 350, स्कूल भवन कुलामणि में 300, पंचायत भवन भीलाखेड़ी में 300, स्कूल भवन गुनोरा में 300, स्कूल भवन सिलारी में 300, स्कूल भवन निमसाडिया टील में 350, स्कूल भवन आमुपुरा में 350, स्कूल भवन होरिया पेपर में 250 ,स्कूल भवन पानवररी में 350 ,स्कूल भवन जैतपुर में 150, सिवनी मालवा ब्लॉक के अंतर्गत नेहरू स्कूल बानापुरा में 500, उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 500, पंचायत भवन हिरणखेड़ा में 500, कन्या शाला शिवपुर में 500, पंचायत भवन बाबरी में 500, पंचायत भवन नाहर कोला खुर्द में 500, पंचायत भवन कोटलाखेड़ी में 500, पंचायत भवन हरपालपुर में 300 ,पंचायत भवन अमलाडाकला में 300, पंचायत भवन साटई घाना में 400, पंचायत भवन तीली आवली में 500, इस प्रकार कुल 25400 नागरिकों को कोविशील्ड का डोज़ लगाया जाएगा।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।