इटारसी। नगर में चैत्र नवरात्र में श्री रामनवमी के पावन पर्व पर श्री माता महाकाली मंदिर उत्सव समिति द्वारा 26 वे वर्ष में माता महाकाली दरबार मंदिर में श्री 64 खप्पर एवं घट स्थापना की जाएगी। चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी के पावन पर्व पर माता महाकाली दरबार में धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत 30 मार्च रविवार को सुबह 9 बजे से अखंड ज्योति प्रज्वलन एवं घट स्थापना विधि विधान से पूजा के साथ की जाएगी।
3 अप्रैल गुरुवार को रात्रि 9 बजे जवारे दर्शन के साथ महा आरती, 6 अप्रैल रविवार को हवन, 7 अप्रैल सोमवार को भंडारा प्रसाद वितरण होगा। 8 अप्रैल मंगलवार को सुबह 7 बजे शोभा यात्रा के साथ जवारों का विसर्जन किया जाएगा। श्री माता महाकाली मंदिर के पुजारी रामेश्वर दास नागा ने चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में होने वाले धार्मिक आयोजन की विस्तृत जानकारी दी है।