केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष होने पर चलाया संपर्क से समर्थन अभियान

केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष होने पर चलाया संपर्क से समर्थन अभियान

नर्मदापुरम। केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) संपर्क से समर्थन अभियान चला रही है। शनिवार को नर्मदापुरम नगर के कोठी बाज़ार वार्ड नं 9 में संपर्क अभियान चलाया गया।

इस दौरान वार्ड के नागरिकों बुद्धिजीवियों व्यापारी वकील व शासकीय कर्मचारियों से भेंट कर मोदी सरकार की योजनाओं के पत्रक दिए गए एवं पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांगा।

इस अवसर पर भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी ने महासंपर्क अभियान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाएं हर वर्ग के लिए वर्गों के लिए बनाई है आज हर देशवासी को महसूस होता है कि मोदी है तो मुमकिन है।

अगर हम 9 साल में इतनी दूर तक पहुंच सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि अगले पांच साल में देश कितना आगे जा सकता है। अगले दो साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे है।

इस अवसर पर पार्षद आरती बैस, मुकेश नागर, बद्री केवट, सुनीता मिश्रा, राजेश रायकवार, अमित श्रीवास्तव, आयुष कौरव, गणेश यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि 30 जून तक मंडल के सभी वार्डों में विशेष महा संपर्क अभियान पार्टी पदाधिकारी चलाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: