- नगर पालिका परिषद की 40 महिला स्वच्छता दूत को मेडिकल किट प्रदान
- शक्ति को प्रदर्शित करने वाली पद्मा ‘तोप’ का किया महिलाओं ने लोकार्पण
- कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत वाहन के अनुपयोगी टायरों से बनाई गई है तोप
इटारसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद इटारसी ने महिला स्वच्छता दूतों का सम्मान अटल पार्क में किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने समस्त स्वच्छता दूत के चरण छूकर व पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों को मेडिकल किट भी प्रदान की गई।
इस सम्मान समारोह में नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, नाजिया शहबाज बेग, पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, मनीषा आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस अवसर पर समस्त महिला स्वच्छता दूत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
तोप का किया लोकार्पण

अटल पार्क में नगरपालिका के स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ सर्वेंक्षण 2024 के तहत कबाड़ से जुगाड़ की तोप बनाकर लगाई है। तोप ट्रैक्टर, कार से निकले हुए खराब हो चुके टायर व पाइप से बनाई गई है। चूंकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका लोकार्पण होना था, तो तोप का नाम पद्मा रखा गया है। यहां भी सीएमओ, सभापति, महिला पार्षदों व स्वच्छता दूतों ने इसका लोकार्पण किया।