
12 जून को 10 केंद्रों पर लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज
होशंगाबाद। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड (District Immunization Officer Dr Nalini Goud) ने बताया कि 12 जून शनिवार को जिले में 10 केन्द्रों में कोवैक्सीन (covaccine)का दूसरा डोज लगाया जाएगा । होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज,शासकीय एसएनजी स्कूल में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ , इसी प्रकार इटारसी में शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी में 02 केंद्र , सोहागपुर में एसजेएल स्कूल में 02 केंद्र, पिपरिया में आरएनए स्कूल में 02 केंद्र, सिवनीमालवा में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में 02 केंद्र कोवैक्सीन के दूसरे डोज लगाएं जाने के लिए बनाये गए हैं, जिसमे एक केंद्र 18 से 44 वर्ष आयु के लिए एवं दूसरे में केंद्र 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक का दूसरा डोज लगाया जाएगा । अतः नागरिकों से अपील की जाती है , जिन्हें कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगा है वे नागरिक ही अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।