राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महिलाओं की प्रजातंत्र में बढ़ती भागीदारी को बताया सारिका ने

Post by: Rohit Nage

On National Voters' Day, Sarika told about the increasing participation of women in democracy.
Bachpan AHPS Itarsi
  • देश में युवा मतदाता 21 करोड़ से अधिक हुये, प्रजातंत्र में भागीदारी के लिये तैयार हैं लगभग 100 करोड़ मतदाता
  • वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, कमिश्नर के मार्गदर्शन में सारिका की मतदाता जागरूकता गतिविधि

इटारसी। कल 25 जनवरी शनिवार को 15 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। यह लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नये उत्साह से मनाया जा रहा है। चुनाव आयोग के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मना रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में विगत 15 वर्षों से स्वीप आईकॉन के रूप में कार्यरत सारिका घारू ने नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी के मार्गदर्शन में तैयार वीडियो गीत के जारी किया।

सारिका ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम (Nothing Like Voting: I Vote for Sure) रखी गई है, जो चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व को बताती है, और मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में गर्व महसूस करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

इसके पहले सारिका ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि भारत के कुल मतदाताओं की संख्या 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या के बारे में बताया कि अब चुनावी लिंग अनुपात में 6 अंक की वृद्धि हुई है और 2025 में 954 हो गई है। यह महिलाओं की प्रजातंत्र में भागीदारी को बताता है।

error: Content is protected !!