इटारसी। आयुध निर्माणी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज शनिवार को प्रात: 7 बजे आयुध निर्माणी गेट पर एम्प्लाइज यूनियन आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ (बीएमएस) एवं एसोसिएशन एआईएनजीओएस ने कर्मचारियों को बैच लगाकर निर्माणी स्थापना दिवस की बधाई दी।
सभी ने एकत्र होकर आयुध निर्माणी दिवस पर शपथ ली जिसमें आयुध निर्माणी के 221 वर्ष की विरासत को भारत सरकार के अधीन एक एकीकृत संगठन रूपी स्वरूप को बरकरार रखेंगे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।