इटारसी। हर वर्ष महाराज छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर कुछ नया और अलग हटकर करने वाले राकेश जाधव मित्र मंडल ने इस बार शिवाजी महाराज के वीर पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा के लिए पूरा एक शो बुक कर लिया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के साथ करीब ढाई सौ लोगों ने इस फिल्म को देखा।
आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर आज इटारसी नगर में गोल्डमार्क मल्टीप्लेक्स में शिवाजी महाराज के वीर पुत्र धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदानी जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।

पार्षद सभापति राकेश जाधव ने बताया कि मित्रमंडल द्वारा प्रतिवर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष छावा फिल्म का पूरा एक शो बुक किया गया था। शो के पूर्व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके 248 मित्रों ने यह फिल्म देखी।