संदेह के आधार पर इटारसी में इन मिठाई दुकानों से खाद्य विभाग ने सेंपल उठाए

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने आज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभिन्न मिठाई, खोवा, नमकीन के प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की। आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस दियावार एवं जितेंद्र सिंह राणा ने इटारसी के प्रतिष्ठानों से संदेह के आधार पर मिठाई एवं नमकीन के नमूने लिए।

राजस्थान मिष्ठान से कलाकंद बर्फी एवं मथुरा पेड़ा के नमूने, नावेल्टी सेलिब्रेशन से केसर बर्फी एवं चॉकलेट टिक्की, विमल स्वीट्स से पिस्ता बर्फी एवं मिल्क केक के नमूने लिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न मिठाई एवं नमकीन परिसरों की जांच की गई एवं साफ सफाई एवं अन्य सावधानी हेतु निर्देश प्रदान किए गए।

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। प्रशासन के आदेशानुसार कार्यवाही सतत जारी रहेगी एवं समस्त दुकानों वाहनों एवं कारखाने की नियमित निगरानी की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!