नगर के गौरव दिवस पर दीपों की श्रंखला बनाकर दिया सौ फीसद मतदान का संदेश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर पालिका परिषद और महिला एवं बाल विकास विभाग ने संयुक्त आयोजन में इटारसी शहर का गौरव दिवस मनाया। इस दौरान इटारसी सरोवर में रंगोली सजायी, दीपोत्सव मनाया और आमजन को मतदान करने का संदेश भी दिया। उल्लेखनीय है कि इटारसी शहर का गौरव दिवस 23 अप्रैल को मनाया जाता है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस वर्ष इसे बड़े रूप में नहीं मनाकर छोटे रूप में मनाया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग भी भागीदार रहा।

इटारसी सरोवर में आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा के निर्देशन में नगर पालिका कर्मचारियों एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीप्ति शुक्ला पर्यवेक्षक, श्रीमती अर्चना बस्तवार, श्रीमती राखी मौर्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की मौजूदगी में इटारसी सरोवर में गौरव दिवस का आयोजन किया। रंगोली सजाकर 100 फीसद मतदान का संदेश इटारसी सरोवर में महिलाओं ने फूलों की रंगोली बनायी दीपोत्सव मनाया।

इस दौरान दीपों की श्रंखला बनाकर लिखा गया ‘इटारसी के गौरव करेंगे सम्मान 26 अप्रैल को करेंगे 100 प्रतिशत मतदान। इससे पहले सुबह एसडीएम टी प्रतीक राव ने इटारसी के गौरव दिवस के अवसर पर इटारसी के शुभंकर इट्रू, द्वारा की जा रही मतदान की अपील का वीडियो जारी किया। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे को मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने प्रतीक चिन्ह दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!