इटारसी। नगर पालिका (Municipality) के अतिक्रमण विरोधी अमले ने आज वार्ड 16, सोनासांवरी नाका (Sonasaanwari Naka) क्षेत्र में जाटव मोहल्ला ( Jatav Mohalla) के करीब आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण तोड़े जिनसे निकास व्यवस्था में व्यवधान आ रहा था। वार्ड की लता राम अवतार दुंदुभि (Lata Ram Avtaar Dundubhi) एवं राजू राठौर (Raju Rathore) ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर शिकायत की थी कि नालियों पर अवैध अतिक्रमण किया है। इस पर आज नगर पालिका के अमले ने खुदाई करने वाली मशीन से सारे अतिक्रमण हटाए।
इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी नगर पालिका के अतिक्रमण अमले के साथ मौजूद था। शिकायतकर्ता लता दुंदुभि एवं राजू राठौर ने हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत में बताया कि क्षेत्र में कई घरों के निस्तार का पानी सामने नाली में आता है, लेकिन अधिकतर लोगों ने अपने घर के सामने मलबा डालकर पानी के बहाव को रोक रखा है। लंबे समय तक नाली में गंदा पानी भरे रहने के कारण कीड़े मकोड़े एवं मच्छर पानी में पनप रहे हैं।
विदित हो कि आज से 2 दिन पहले भी नगरपालिका का अमला उक्त अतिक्रमण तोडऩे गया था लेकिन कुछ महिलाओं ने नगर पालिका स्टाफ से अभद्रता की थी तो कार्यवाही को बीच में ही छोडक़र नगर पालिका कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा था। आज कार्रवाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर नगर थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा, इसके बाद आज मुहिम पूरी हो सकी। शिकायत के आधार पर नगर पालिका द्वारा राजेंद्र गोस्वामी, हरि जाटव, राजू राठौर, अनोखी लाल, तरुण मलैया, महेश चंद्रवंशी, हरिनारायण आशावरी, गेंदालाल जाटव, हेमंत दुंदुभि के अतिक्रमणों को चिन्हित कर नोटिस दिए गए थे।