रितेश राठौर केसला। आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम केसला में आज दोपहर थाना केसला परिसर हनुमान धाम मंदिर से बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासियों ने बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण कर नवीन हनुमान मंदिर प्रांगण बाजार पुरा पहुंची।
नवीन हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा आज 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार से 04 मार्च 2024 दिन सोमवार तक चलेगी। कथा के विश्राम दिवस पर भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक रहेगा। कथा वाचक भागवत किंकर हर्षित कृष्ण महाराज हैं।