विधायक के निर्देश पर साईंनगर की बिजली समस्या दुरुस्त करने लगा ट्रांसफार्मर

विधायक के निर्देश पर साईंनगर की बिजली समस्या दुरुस्त करने लगा ट्रांसफार्मर

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के निर्देशों का पालन हुआ और आज बिजली विभाग ने साईंनगर नयायार्ड (Sainagar Newyard) में नया ट्रांसफार्मर (Transformer) लगा दिया है।

यहां के नागरिकों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा एवं एई करण दोहरे (AE Karan Dohre) का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि साईं नगर न्यू यार इटारसी में आए दिन हो रही बिजली की समस्या एवं ट्रांसफार्मर खराबी की समस्या को देखते हुए विजय भंगाले के नेतृत्व में एवं अन्य वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि विद्युत विभाग जयप्रकाश सचान (Jayprakash Sachan) को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्री सचान ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को समस्या बतायी।

विधायक डॉ. शर्मा ने साईं नगर की जनता को यह आश्वासन दिया था कि ट्रांसफार्मर को तत्काल बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। साईंनगर में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है। इस मौके पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि विद्युत विभाग जयप्रकाश सचान, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वर्षा कुलकर्णी, विजय भंगाले, सनी जोशी, दिनेश पोनीकर, सुजीत पटेल, ओमपाल, बिजली विभाग के कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: