मां नर्मदा जयंती के पर 108 ब्राह्मणों ने किया मां नर्मदा का पूजन

Post by: Rohit Nage

शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
नर्मदापुरम।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित मां ललिता आश्रम में 108 श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन शनिवार को शोभायात्रा के साथ किया। कलश यात्रा विवेकानंद घाट से मां ललिता आश्रम तक निकाली गई।

शोभायात्रा का शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह 108 ब्राह्मणों तथा ब्रह्मवेदामृत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री विश्वेश्वरानंद महाराज का स्वागत, सम्मान किया जिसमें विशेष रूप से एलआईसी ऑफिस के सामने श्रीमती नीरजा फौजदार ने, श्रीमती दुर्गा भदौरिया सदस्य राष्ट्र सेविका समिति ने मीनाक्षी चौक पर, रश्मि कहार सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रभा काम्प्लेक्स के सामने महिला सदस्यों ने पुष्प वर्षा की, हरियाली चौक पर पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा मित्र मंडल, तृप्ति मेडिकल के पास अमित नायक, हंस राय, हाउसिंग बोर्ड दुर्गा मंदिर के पास मनोज चौरे, पंचवटी चौराहे पर जितेंद्र राठौर एवं मित्र मंडल, पेंशनर पॉइंट के पास शिवम तिवारी, सत्यम तिवारी, विपिन सेनापति, पवन अग्रवाल सहित अनेक भक्तों ने 108 ब्राह्मणों एवं कलश यात्रा का स्वागत किया।

सैकड़ों भक्तों ने श्रीमद्भागवत की पोथी को मस्तक पर धारण किया, इसमें विशेष रूप से नर्मदापुरम आचार्य नीरजेश त्रिपाठी, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव शामिल रहे। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने ब्राह्मणों का वरण किया, साथ ही निर्मला हंस राय, भगवती चौरे, राहुल सोलंकी, कल्पेश अग्रवाल, राजा तिवारी, दिनेश तिवारी, यशवंत गौर, नवीन गौर, जगदीश प्रसाद गौर, देवेंद्र पांडे, डा. कीर्ति दुबे, सुषमा चौबे, योगेंद्र श्रीवास्तव, डा. नेमा, पवन अग्रवाल, राजीव मिश्रा, रविशंकर राजपूत, ममता राजपूत मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!