महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में होगा रूद्राभिषेक, प्रसाद वितरण

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। भगवान भोले की भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि पर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में तिलक सिंदूर में मेला लगेगा तो एक मेला शरददेव में भी लगेगा। इसी तरह से तवानगर में चौरासी बाबा मंदिर में भी भक्त भोले की पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। शहर में भी शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूंजेंगे। शिव अभिषेक के अलावा भंडारे होंगे जिनमें व्रत-उपवास के लिए साबूदाना खिचड़ी और अन्य प्रसाद वितरण होगा।

शांतिधाम में होगा भंडारा

महाशिवरात्रि पर शांति धाम में भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष भंडारा होगा। यहां 16 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष जन सहयोग से भंडारे में साबूदाने की खिचड़ी और छांछ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं के सुहाग के लिए शांति धाम में लगे सिंदूर के वृक्षों से बीज तोड़कर महिलाओं को वितरित किए जाएंगे। शांति धाम में 16 फीट ऊंचा रुद्राक्ष का पेड़ भी है, जिसे सैकड़ों लोग देखने आते हैं। शांति धाम साल में एक बार महाशिवरात्रि के दिन प्रात: 8 बजे से सायंकाल 7 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहता है। जिसमें शांति धाम के पार्क, झूले एवं जिम का आनंद श्रद्धालु एवं बच्चे ले सकते हैं। 8 मार्च शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भगवान शिव की पूजा अर्चना एवम आरती के पश्चात प्रसाद वितरण प्रारंभ होगा।

जवाहर बाजार में लगेगा भोग

पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति और सिंधी व्यापार महासंघ द्वारा जवाहर बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर 11 वे वर्ष में कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवो के देव महादेव को महा आरती के बाद छप्पन भोग लगाया जाएगा। इस 56 भोग के महा प्रसादी में हजारों श्रद्धालु छप्पन भोग की प्रसादी ग्रहण करते हैं। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के उपाध्यक्ष राहुल चेलानी, झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष भीकम दास शिवनानी, संरक्षक महेश बलेचनी ने बताया छप्पन भोग का यह महा आयोजन शाम 7 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष, पार्षद धर्मदास मिहानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

अन्य मंदिरों में होंगे कार्यक्रम

महाशिवरात्रि के मौके पर श्री शंकर मंदिर एलआईसी आफिस के पास, श्री हनुमान मंदिर नई गरीबी लाइन, शिव मंदिर नई गरीबी लाइन, श्री भोले मंदिर पूड़ी लाइन, श्री पशुपतिनाथ मंदिर तीन बंगला, श्री पशुपतिनाथ मंदिर अवाम नगर में श्री रूद्राभिषेक, पूजन, भंडारा सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!