इटारसी। भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री नेमिनाथ जिनालय, श्री श्वेतांबर मंदिर, श्री पारसनाथ मंदिर एवं श्री चैत्यालय जी से विमान एवं पालकी की भव्य शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्रों में एवं महिलाएं पीले वस्त्रों में शामिल हुए।
सकल जैन समाज द्वारा वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर महावीर स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जैन धर्म पर आधारित नृत्य एवं नाटिकाएं महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के छायाचित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन कर किया। सकल जैन समाज की 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का शाल-श्रीफल व सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया एवं सकल जैन समाज के मेधावी विद्यार्थियों को स्व. शिखर चंद जैन की स्मृति में प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया।
शाम को 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों को शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा और जिन परिवारों ने अपने बच्चों की शादी समारोह में रात्रि भोज का निषेध किया था उन परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। जैन समाज के महिलाओं-बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के पश्चात भोपाल से पधारी भरतनाट्यम नृत्यांगना श्रीमती चारू शर्मा द्वारा जैन धर्म पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।