इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर फूलों की होली खेली जाएगी। ठाकुरजी के साथ भक्तगण फूलों की होली खेलेंगे। रंगपंचमी के मौके पर यह आयोजन 19 मार्च को मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
मंदिर समिति के रमेश चांडक ने बताया कि 19 मार्च को मंदिर परिसर में रंग पंचमी के अवसर पर श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से फूलों की होली उत्सव का आयोजन होगा।
उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि इस आयोजन में शामिल होकर ठाकुरजी के साथ फूलों की होली खेलने सौभाग्य प्राप्त करें।